प्रिय परमेश्वर पिता के पवित्र वचन में लिखा है कि-
“…तुम्हारी जिंदगी अभी मसीहा के साथ परमेश्वर में छिपी है।” -कुलुसियों 3:3
मसीहा यीशु मुर्दों में से जी उठे। जी उठने के बाद 40 दिन तक अपने शिष्यों के साथ रहे और 500 लोगों के सामने बादलों में उठा लिये गये। वह अब कभी न मरेंगे। इस बात का वर्णन पवित्र वचन इस तरीके से करता है-
“क्योंकि हम जानते है कि जब मसीहा मुर्दों में से जी उठे है तो वह वापस नहीं मर सकते; मौत का उन पर कोई स्वामित्व नहीं।” -रोमन्स 6:9
जिसने मौत को जीता है, जीवन उसी में है। अभी हमें सिर्फ मसीहा से ही उम्मीद है क्योंकि हमारी जिंदगी उसी में छिपी है।
