खरीदा तूने अपने लहू से, काम में आऊं तेरे लिये-2
चाहता हूँ कि मैं काम में आऊं-2,जीवित हूं मैं तेरे लिए-2
हालेलूय्याह-4 ओहो हालेलूय्याह-4
हाथ में लेने योग्य नहीं था, साथ में रखा चंगा करके
मालिक तेरी मरजी को ही, पूरा करूँ प्रतिदिन में
शक्ति तेरी मुझमें सदा, कार्य करे भरपूरी से
युक्तियों को शैतान की शक्तियों को,
नष्ट करूँ मैं नाम में तेरे,
हालेलूय्याह-4 ओ हो हालेलूय्याह-4,
परमपिता भेजा तुझे, पापियों को पवित्र करने
दुख उठाकर मुक्ति दी है, कि भक्तिहीन मैं शुद्ध हो जाऊं
हालेलूय्याह-4 ओ हो हालेलूय्याह-4
राजा होकर बादलों पर,आने समय पाऊं ईनाम मैं
पवित्रता में आगे बढूं,दौड़ को मैं पूरा करुं
हालेलूय्याह-4 ओ हो हालेलूय्याह-4
Lyricist- Unknown