
विश्वासी लोग सतावट के कई कारण बताते है लेकिन प्रभु येशु मसीह ने जो कारण बताया है वह एकदम सही और हजम होने वाला है-
“वे तुम्हें आराधनालयों में से निकाल देंगे, वरन वह समय आता है, कि जो कोई तुम्हें मार डालेगा वह समझेगा कि मैं परमेश्वर की सेवा करता हूं। और यह वे इसलिये करेंगे कि उन्होंने न पिता को जाना है और न मुझे जानते हैं।”
-संत यूहन्ना 16:2-3
सतावट का कारण यह है कि वे पिता परमेश्वर को नहीं जानते और प्रभु यीशु मसीह को नहीं जानते (संत यूहन्ना 16:2-3).
बस।